पहलगाम – “क्या लिखूँ कैसे लिखूँ कैसे कहूँ मन की व्यथा ……. by मेजर जनरल अभि परमार

Loading

पहलगाम

क्या लिखूँ कैसे लिखूँ
कैसे कहूँ मन की व्यथा
शब्द होते तो लिख भी देता
इस विनाश की पटकथा

नेत्र से अंगार फूटे
वेदना से दिल भरा
रोष में डूबी कलम है
स्तब्ध है सारी धरा

आतंक से कब तक बचोगे
कब तक जियोगे सर झुका
कौन तुमसे ये कहेगा
भय का ये दीपक बुझा

जब इन्हें आश्रय दिया था
क्यों न पूछा इनका पता
जो आज तुमसे पूछते हैं
मजहब मुझे अपना बता

भयभीत तुम सब मर रहे थे
अपनी विवशता को दिखा
कब तक इसे कहते रहोगे
अपनी किस्मत का लिखा

संघर्ष तो करना पड़ेगा
गर्व से जीना अगर है
लड़ना स्वयं तुमको पड़ेगा
पशुमृत्यु से बचना अगर है

अभि परमार
27Apr
🌻🌻🌻🌻🌻