आज फिर तिरंगे का चलो सम्मान हुआ … और अच्छा लगा , लेखक अभि. परमार, रि.

Loading

आज फिर तिरंगे का चलो सम्मान हुआ
घर घर पर लहराते देख मन में अभिमान हुआ

और अच्छा लगा

आज फिर देश भक्ति के गाने बजे
जगह जगह लड़ियाँ लगी मंडप सजे

अच्छा लगा

स्कूलों में गाये गये हर तरफ राष्ट्र गान
लाउड स्पीकर से सुना कि मेरा भारत है महान

अच्छा लगा

आ गया है देश में अब जोश कुछ पल के लिए
कुछ वृद्ध तो अब भी खड़े हैं हाथ में झंडे लिए

ये भी अच्छा लगा
पर बहुत हुआ …

अब उठो कुछ बस जलाये, जगह जगह धरने करें
देश क्यों खुश लग रहा है
चलो कहीं दंगे करें

ये रोज रोज की देश भक्ति है भला किस काम की
देश प्रेम की रैलियाँ तो
होती है बस नाम की

साल में दो एक बार फिर खड़े जायेंगे
हाथ में लेकर तिरंगा फिर कहीं लहरायेंगे

देश रक्षा सैनिकों का धर्म है वो ही करें
आ रहा है फिर चुनाव, चलो कहीं रैली करें

किन्तु नहीं

तुम हो भविष्य इस देश का
तुम राष्ट्र का प्रतिबिंब हो
जो भी करो जब भी करो
बस राष्ट्र हित में ही करो

 

अभि परमार
16 अगस्त

(मेजर जनरल  अभि . परमार, रि.)

Author – Maj Gen Abhi Parmar VSM (Retd), was commissioned in Infantry (The Rajput Regiment) from IMA in Dec 1969.  He has served in Deserts, J & K, Sikkim, and NE and also on various appointments in different Formation HQs and Training Establishments.  He was Director-General  Indian Golf Union (2009 – 2014). He is Chairman, “STRIVE”, Think Tank,  after retirement and pursuing his hobbies, Golf, traveling, and writing.

Disclaimer: The views expressed are those of the author and do not necessarily represent the views of the organisation that he belongs to or of the STRIVE.

Feature Photo-Courtesy – Prabhat Khabar